सलमान खान से मिलने के लिए फैन साइकिल से गुवाहाटी पहुंचा, 600 किमी का सफर तय किया

इस बार का फिल्म फेयर मुंबई में नहीं, बल्कि असम की राजधानी गुवाहाटी में शुरू हो रहा है। 15 और 16 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम के विजेताओं के नामों की घोषणा पहले ही हो चुकी है। यहां बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ सलमान खान भी पहुंचेंगे। इसी उम्मीद में सलमान खान का 52 साल का एक प्रशंसक 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनसे मिलने गुवाहाटी पहुंचा है।
 
तिनसुकिया जिले के जगुन में रहने वाले भूपेन लिक्सन ने 8 फरवरी को साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की थी। 6 दिन बाद वह 13 फरवरी को गुवाहाटी पहुंचे। वह अपने साथ सलमान की एक तस्वीर भी साथ लाए हैं।